बलिया में लाइव वीडियो बना युवक ने थाने के पास खाया जहर, पूर्व प्रधान समेत तीन पर प्रताड़ित करने का आरोप

0

बलिया में लाइव वीडियो बना युवक ने थाने के पास खाया जहर, पूर्व प्रधान समेत तीन पर प्रताड़ित करने का आरोप

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा युवक का लाइव वीडियो

सच साबित करने के लिए चुना आत्महत्या का रास्ता

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के करमौता गांव निवासी एक युवक ने गांव के पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर थाने के पास जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक ने जहर खाने से पहले वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल है। सिकन्दरपुर थाने के दरोगा व होमगार्ड्स युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर लेकर गए जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहाँ से चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उसे मऊ जनपद के किसी चिकित्सालय में लेकर चले गए। जहां उसका उपचार चल रहा है।
वायरल वीडियो में युवक ने अपने ही गांव के पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों पर किसी मोटर चोरी के मामले में आए दिन प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। घटना शुक्रवार की सुबह की बताई जा रही है। इसी बीच किसी ने पीड़ित राजू के परिजनों को घटना से अवगत कराया। उधर युवक द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच पुलिस शुरू कर दिया है।
वायरल वीडियो में युवक अपना नाम राजू राय बता रहा है। बोल रहा है कि वह बहुत ही परेशान होकर थाने पर जहर खाकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो ऱहा है। युवक अपनी जान देने का मुख्य कारण गांव के पूर्व प्रधान व गांव के ही अन्य दो लोगों द्वारा आए दिन प्रताड़ित करना बता रहा है। वीडियो में वह कह रहा है कि मैं इनके मोटर के बारे में नहीं जानता हूं। मैं यहां तक बोल दिया कि मेरे पास जो दो मोटर है, मैं उसमे से एक मोटर दे दे रहा हूं, लेकिन ये लोग मान नहीं रहे है। आज मुझे अपनी जान देकर इसे साबित करनी पड़ेगी। वहीं दूसरे वीडियो में युवक बोल रहा है कि रोज-रोज की प्रताड़ना से परेशान हो गया हूं। रोज-रोज थाने पर बुलाया जा रहा हैै, इसे मैं खत्म कर देना चाहता हूं। युवक आरोप लगा रहा कि मोटर चोरी केए मामले में उसे पुलिस रोज थाने पर बुला रही है। जिससे वह तंग आ गया और इस तरह का कदम उठाने के लिए मजबूर हुआ। इस बाबत सिकंदरपुर थानाध्यक्ष विकास चन्द्र पांडेय ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है तो किस बात का मुकदमा। उसका इलाज मऊ अस्पताल में चल रहा है। वह खतरे से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *