बलिया के रघुनाथपुर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर कार्यक्रम
बलिया के रघुनाथपुर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर कार्यक्रम
बलिया। भारत सरकार के कार्यक्रम संकल्प- एचईडब्ल्यू के अंतर्गत चार अक्टूबर तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, 100 दिन कैम्प के अंतर्गत बुधवार को सामुदायिक गतिशीलता सप्ताह-बीबीबीपी के साथ थीम का आयोजन ग्राम पंचायत सचिवालय रघुनाथपुर पर किया गया। केंद्र प्रशासक प्रिया सिंह द्वारा दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), विधवा पेंशन,घरेलू हिंसा अधिनियम, मुख्यमंती कन्या सुमंगला योजना तथा वन स्टॉप सेन्टर में दी जाने वाली सहायताओं के बारे में अवगत कराया गया। इसके साथ ही सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नम्बरों से सम्बंधित टोल फ्री 181, 1098, 112, 1090, 1076,102,108 आदि नम्बरों के बारे में अवगत कराया गया। 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हो रहे यौन हिंसा से बचने व मासिक धर्म में स्वच्छता से रहने के लिए सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया।