बलिया में किसान दिवस: डीएम ने किसानों की सुनी समस्याएं

0

बलिया में किसान दिवस: डीएम ने किसानों की सुनी समस्याएं

बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में बुधवार को कृषि भवन सभागार में किसान दिवस आयोजित किया गया। साथ ही विगत किसान दिवस बेैठक की कार्यवृत्ति को जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषकों के समक्ष पढ़कर सुनाया गया। कृषकों द्वारा पूर्व में अवगत करायी गयी समस्याओं के निराकरण से संतुष्ट पाये गये। संतोष कुमार पाण्डेय, जिलाध्यक्ष- भाजपा किसान मोर्चा द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत करते हुए बैंक ऑफ बडौदा में कृषकों के विभिन्न लाभ प्राप्त करने हेतु आवश्यक एनपीसीआई न होने से संबंधित समस्या से अवगत कराया साथ ही उन्होने जनपद में सूखे की स्थिति निरन्तर बनी रहने से संबंधित विचार व्यक्त किया। कृषक अखिलेश सिंह, अध्यक्ष किसान संघ द्वारा उर्वरक जैसे डीएपी तथा यूरिया इत्यादि के स्टाक से संबंधित स्थिति के स्पष्ट किये जाने हेतु मॉंग की गयी तथा इनके द्वारा सड़कों आदि के किनारे सूखे हुए पेड़ों की टहनियों के द्वारा विद्युत तारों के क्षतिग्रस्त होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में शासन द्वारा क्रय केंद्र 67 बनाए जाने हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें 68 क्रय केंद्र बनाया गया है। किसानों ने सोलर पंप के पैसा जमा किए जाने के संबंध में शिकायत की उस पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी से 214 किसानों की सूची तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, और किसानों से डीपीडी का पैसा कितने माह में प्राप्त होता है उस संबंध में किसानों ने कहा कि डीपीडी का पैसा तीन या चार माह में प्राप्त हो जाता है। बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि किसानों के विद्युत मीटर की रीडिंग कर ही बिल उपलब्ध कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के साथ अन्य विभागों के अधिकारी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *