जेएनसीयू में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

0

जेएनसीयू में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को चलने वाले दीक्षोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुलपति ने कहा कि छात्रों को प्रतियोगिता में भागीदारी अवश्य करना चाहिए। छात्रों को प्रोत्साहित किया कि विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इससे जीवन मे आगे बढ़ने मे बहुत मदद मिलती है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सविता एवं आंचल, द्वितीय स्थान अंशु सिंह, अनामिका, निकिता, चित्रा, प्रीति तथा तृतीय स्थान खुशबू, सोनी यादव, जूही, लक्ष्मी तथा श्वेता ने प्राप्त किया। संयोजक डॉ रंजना मल्ल तथा सह संयोजक डॉ प्रज्ञा बौद्ध की निगरानी में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। निर्णायक मंडल में डॉ पंकज कुमार गौतम, डॉ शशि प्रकाश शुक्ला तथा डॉ रजनी चौबे शामिल थे। इस अवसर पर इस अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो. करुणाकर राम त्रिपाठी, प्रो. एसके पटेल, प्रो. संगीता पांडेय तथा प्रो. आरपी सिंह के अलावा निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्रा तथा कुलानुशासक डॉ प्रियंका सिंह के साथ दीक्षोत्सव कार्यक्रम की संयोजिका डॉ सरिता पांडेय, पूजा सिंह , सोनी सिंह तथा विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापक रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *