बलिया में नरही के एसआई धनंजय समेत सात उपनिरीक्षकों व आठ महिला आरक्षियों का स्थानान्तरण

0

बलिया में नरही के एसआई धनंजय समेत सात उपनिरीक्षकों व आठ महिला पुलिसकर्मियों का स्थानान्तरण

बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने कानून व्यवस्था एवं जनहित को देखते हुए नरही सात उपनिरीक्षकों समेत 15 पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित किया है। इसमें नरही वसूली कांड के समय थाने पर तैनात रहे धनंजय शुक्ला भी हैं। एसपी ने आठ महिला पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन से अलग अलग थानों पर भेजा है। पुलिस अधीक्षक ने सम्बंधित पुलिसकर्मियों को आदेश से अवगत होकर आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया है।
नरही में तैनात एसआई धनंजय शुक्ला को खेजुरी थाने पर भेजा गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन से नजर अब्बास को थाना नरही, रमाशंकर यादव को बांसडीह रोड, राम नारायन यादव को कार्यालय 112, राजेन्द्र पांडेय को एसएसआई फेफना, राजेश कुमार सिंह को एसएसआई नगरा व उमापति गिरी को थाना दुबहर में तैनाती दी गई है। इसके अलावा एसपी ने पुलिस लाइन से आठ महिला मुख्य आरक्षी व आरक्षी को अलग अलग थानों पर तैनाती दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *