बलिया में फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने वालों की शामत, पत्रकार के बाद एक और गिरफ्तार
बलिया में फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने वालों की शामत, पत्रकार बाद एक और गिरफ्तार
3.30 लाख की ठगी का आरोपी चढ़ा खेजुरी पुलिस के हत्थे
पांच दिनों पहले इसी तरह के मामले में नरही पुलिस ने पत्रकार को भेजा था जेल
बलिया। नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 3.30 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को खेजुरी थाने की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। यह बीते 9 माह माह से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस काफी प्रयासरत थी।
खेजुरी थाने पर पीड़ित ने लिखित तहरीर दी कि नौकरी दिलाने के लिए पीयूष श्रीवास्तव पुत्र स्व रामनवल लाल श्रीवास्तव निवासी राघवनगर जिला- देवरिया ने पीजीआई लखनऊ का ऑफर लेटर दिया। उसके बाद आईआरसीटीसी संविदा पर रखवाने का झाँसा देने लगा। उसकी बातों पर विश्वास करके तीन लाख तीस हजार रुपये अपने खाते से उसके खाते में स्थानान्तरित कर दिया। लेकिन पीयूष श्रीवास्तव ने नौकरी नहीं लगवाई। जब भी नौकरी लगवाने की बात करता तो उनके द्वारा टाल-मटोल किया जाता रहा। जब अपने दिये गये पैसे की माँग की गयी तो मारने पीटने के साथ अन्य तरह की धमकी देने लगा। वह कहने लगा कि जहाँ जाना हो जाओ पैसा वापस नही करेगें। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। करीब नौ माह बाद एसआई सूर्यनाथ यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि जालसाज पीयूष किसी काम से कस्बा सिकन्दरपुर आया हुआ है और बस अड्डा पर खड़ा है। दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि पांच दिनों पहले भी नरही पुलिस ने भी फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 1.80 लाख की ठगी के आरोप में थाना क्षेत्र के टुटुवारी व बलिया के रामपुर महावल में रहने वाले पत्रकार नीरज राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।