पत्रकार के सम्मान में प्रग्रापए मैदान में
पत्रकार के सम्मान में प्रग्रापए मैदान में
– एसपी को सौंपा ज्ञापन, पुलिस ने फंसाया तो होगा आंदोलन: शशिकांत
बलिया। नरहीं थानाध्यक्ष द्वारा पत्रकार विश्वंभर गुप्ता को फर्जी तरीके से फंसाने के विरोध में प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्र के नेतृत्व में एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि मामले की सही जांच की जाए।
बताया कि नरहीं पुलिस द्वारा जिस मामले में पत्रकार विश्वंभर गुप्ता को थाने में बैठाया गया था, वह मामला ही फर्जी निकला। बावजूद पुलिस द्वारा अभी भी फर्जी तरीके से विश्वंभर गुप्ता को फंसाने की कोशिश की जा रही है। जो कहीं से भी न्यायोचित नहीं है। अवगत कराया कि पत्रकार विश्वंभर गुप्ता द्वारा बीते दिनों नरहीं वसूली कांड से जुड़ी खबरों के लिखने के कारण अब साजिशन उन्हें फंसाया जा रहा है। बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और पत्रकार का उत्पीड़न करने वाले थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई हो, अन्यथा प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बड़े पैमाने में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजेंद्र बहादुर सिंह, केके पाठक, शशिकांत ओझा, सिंधु तिवारी, तिलक कुमार, अजय तिवारी, इमरान खान, आरिफ खान, संतोष सिंह, सेराजुद्दीन खान, कन्हैया कुमार आदि रहे।