बलिया: बर्थडे पार्टी से लौटते समय की छिनैती, चार को पुलिस ने भेजा जेल

0

बलिया: बर्थडे पार्टी से लौटते समय की छिनैती, चार को पुलिस ने भेजा जेल

बलिया । दोकटी थाना क्षेत्र के सुनसान रास्तों पर राहगीरों को लूटने वाले गिरोह के चार बादमाशों को शनिवार की देर शाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से छिनैती की गई एक मोबाइल, दो मोटरसाइकिल के अलावा तमंचा कारतूस सहित, एक पिस्टल नुमा लाइटर (नकली पिस्टल) बरामद किया।
बता दें कि 27 अगस्त 2024 को दवा व्यवसायी ने दोकटी पुलिस को तहरीर दी। बताया कि बैरिया में दवा की होलसेल की दुकान है। प्रतिदिन की तरह 25 अगस्त को अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था कि सोनबरसा दलन छपरा मार्ग नागा बाबा कुटी व भगवानपुर के बीच में दो मोटरसाइकिल सवार आए और मुझसे बिना किसी भी बात के लड़ाई झगड़ा करने लगे और मेरा मोबाइल छीन कर भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज किया।
इसी बीच थानाध्यक्ष दोकटी वंशबहादुर सिंह, उनि पवन निगम, उनि कमलेश पाठक वाहनों की चेकिग के दौरान लूट की घटना में संलिप्त चारों आरोपियों अनिल कुमार यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी मिसिर के मठिया थाना बैरिया, अंकुश कुमार यादव पुत्र धनजी यादव निवासी मिसिर के मठिया थाना बैरिया, वैभव वर्मा पुत्र देव नाथ वर्मा निवासी मिर्जापुर, पूरब टोला थाना बैरिया, मोहित कुमार चौहान पुत्र अर्जुन चौहान निवासी बीबी का टोला थाना बैरिया को भगवानपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की तलाशी लेने पर चारों के पास से एक मोबाइल, दो मोटरसाइकिल, एक तमंचा कारतूस सहित एक पिस्टल नुमा लाइटर (नकली पिस्टल) बरामद किया। पूछताछ करने पर बताया कि आये दिन बैरिया, सोनबरसा, दोकटी के सुनसान मार्ग पर लोगों को रोककर लूट, छिनैती करते हैं। अपने पास रखे लाईटर नुमा नकली पिस्टल व तमंचा दिखा व डरा धमका कर घटना को अंजाम देते हैं। 25 अगस्त को हम चारों अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी से बियर पीकर व खाना खाकर वापस मोटर साइकिल से आ रहे थे कि रास्ते में एक व्यक्ति जो दोकटी की तरफ जा रहा था उसकी मोटर साइकिल को रोक कर हम चारों ने मिलकर उसका मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *