18 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू, लोग पितरों के आत्मा की शांति को जाने लगे गया
18 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू, लोग पितरों के आत्मा की शांति को जाने लगे गया
बलिया। 18 सितम्बर यानि बुधवार से शुरु हो रहे पितृ पक्ष को लेकर घरों में तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए लोग गया, बिहार के लिए रवाना होने लगे हैं।
सोहांव ब्लॉक के पलिया खास बड़काखेत गांव से रामदुलार चौधरी, सुमेर यादव, राज नारायण यादव, सुमित्रा देवी, सहजानंद यादव, फूलमती देवी, रामजी यादव, पन्ना देवी, रमेश यादव, मुन्नी देवी, राम अवतार यादव, शकुंतला देवी ने गाजे बाजे के साथ गांव का भ्रमण किया। इनके पीछे सैकड़ों लोग चल रहे थे। गांव भ्रमण के बाद सभी लोग बस से गया के लिए रवाना हो गए।