बलिया में पत्नी का हत्यारोपी पति गिरफ्तार
बलिया में पत्नी का हत्यारोपी पति गिरफ्तार
बेटे की तहरीर पर पुलिस ने पिता के विरुद्ध दर्ज किया था मुकदमा
बलिया। नरही पुलिस ने सोमवार को पिपराकला गांव के पास से पत्नी का हत्यारा वांछित आरोपी पति राजू गुप्ता पुत्र स्व हरिहर गुप्ता निवासी ग्राम चन्दवार दुरौली थाना नगरा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज गया।
नगरा थाना क्षेत्र के चन्द्रवार दुगौली निवासी सुमंत गुप्ता ने 23 अप्रैल 2024 को नरही थाने में तहरीर देकर अपने ही पिता राजू गुप्ता पर अपनी पत्नी को लाठी डंडे से पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया था। उल्लेख किया था कि मैं करीब दो माह से पत्नी के साथ अपने ससुराल नरही थाना के बसंतपुर में रहता हूँ। मेरे पिता राजू गुप्ता पुत्र हरिहर गुप्ता करीब 15 दिन से नरही थाना के लक्ष्मणपुर गांव निवासी भरत चौरसिया के मकान में किराये पर कमरा लेकर मेरी मां कुमकुम देवी 45 वर्ष के साथ रहने लगे। 22 अप्रैल 2024 को मेरी मां कुमकुम देवी मुझसे मिलने मेरे ससुराल बसंतपुर में आयी थी। शाम को करीब साढ़े छह बजे मेरे पिता राजू गुप्ता मेरे ससुराल आए और मेरी माँ को साथ में ले जाने की जिद्द करने लगे। चूंकि मेरे पिता शराब पीकर हमेशा मेरी मां को मारते-पीटते थे। इसलिए हम लोग ले जाने से मना किया। लेकिन वह नहीं माने और मेरी माँ को लेकर साथ मे चल गए। रात करीब आठ बजे पता चला कि मेरे पिता मेरी मां से झगड़ा किए और लाठी- डण्डा व ईंट से मेरी माँ को मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। हम लोग सूचना पाकर मौके पर पहुँचे, जहां देखा कि मेरी माँ चोटिल होकर गिरी हुई है तथा उसके सिर से खून का रिसाव हो रहा था और वह कराह रही थी। हम लोग उसको निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र नरही ले जा रहे थे तो मेरी मां ने बताया कि तुम्हारे पिता राजू गुप्ता ने मुझे बहुत मारापीटा है। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र नरही पर डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के उपरांत मेरी मां को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान मेरी माँ की मौत हो गई। इस मामले में नरही पुलिस ने बेटे की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया।