बलिया जल निगम ग्रामीण एक्सईएन की बढेंगीं मुश्किलें, जांच अधिकारी जल्द जारी करेंगे आरोप पत्र

0

बलिया जल निगम ग्रामीण एक्सईएन की बढ़ेगीं मुश्किलें, जांच अधिकारी जल्द जारी करेंगे आरोप पत्र

विभाग से संचालित रेट्रोफिटिंग में कम नहीं है खेल
एनडी राय
बलिया। जल निगम ग्रामीण में करोड़ों की वित्तीय अनियमिता सामने आ चुकी है। इसमें वर्तमान एक्स्ईएन समेत पांच के खिलाफ जांच बैठ गई है। जांच अधिकारी भी जल्द ही जिले में पहुंचेंगे। इससे पहले जांच अधिकारी की ओर से सभी कर्मियों को आरोप पत्र जारी किया जाएगा। हालांकि इस मामले में कुछ बड़े अफसरों के साथ ही कई जेई, एई व लेखाकार के खिलाफ भी कार्रवाई होने के संकेत हैं। यह कार्रवाई ऑडिट रिपोर्ट पर शुरू की गई है। उधर, जल निगम ग्रामीण में संचालित कई योजनाओं में धांधली व भ्रष्टाचार की बात भी सामने आ रही है। इससे जल निगम ग्रामीण के एक्सईएन मुकीम अहमद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है।
जल निगम ग्रामीण के एक्सईएन पूर्व तैनाती जिले में भी अनियमिता में सस्पेंड हो चुके हैं। बलिया में भी इनके कार्यकाल में बड़े पैमाने पर योजनाओं में भ्रष्टाचार किया गया है। नल कनेक्शन में फर्जीवाड़ा हो या रेट्रोफिटिंग में खेल, सब एक्सईएन के ही शह पर हुआ है। सूत्रों की मानें तो रेट्रोफिटिंग की धनराशि का जमकर बंदरबांट किया गया है। वर्तमान में मुकीम अहमद अधिशासी अभियंता के पास आजमगढ़ के अधीक्षण अभियंता का भी प्रभार है। इतना ही नहीं अगले कुछ माह में ही इनका प्रमोशन होने वाला भी था जिस पर ग्रहण लग सकता है। सूत्र बताते हैं कि अवकाश समाप्त होते ही जांच अधिकारी जिले में धमकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *