बलिया में बदमाशों ने युवक को मारा चाकू, मौत
*अपडेट*
बलिया में बदमाशों ने युवक को मारा चाकू, मौत
गांव के मंदिर से प्रसाद खाकर घर लौट रहा था युवक
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अपायल में रविवार की देरशाम बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर उच्चाधिकारी व सुखपुरा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया जहां ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने घायल के परिजनों की तहरीर पर चार नामजद एवं कुछ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घायल की पहचान अपायल निवासी जीतू सिंह 26 के रूप में की गई।
बताया जाता है कि जीतू सिंह रविवार की देरशाम गांव के मंदिर पर आयोजित भंडारे से प्रसाद ग्रहण कर वापस घर आ रहा था। जिसे रास्ते में पहले से घात लगाए करीब छह की संख्या में बैठे बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही सुखपुरा पुलिस एवं अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के पिता शारदानन्द सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अपायल गांव निवासी चार लोगों के विरुद्ध नामजद एवं दो अन्य के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इस बाबत पुलिस अधिकारी गौरव कुमार शर्मा ने बताया कि अपायल निवासी जीतू पर चार-पांच लोगों द्वारा चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया जिसे इलाज को ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।