बलिया में नरही पुलिस ने कीचड़ में फंसी मवेशियों से भरी पिकअप पकड़ा, एक गिरफ्तार, दो भाग निकले
बलिया में नरही पुलिस ने कीचड़ में फंसी मवेशियों से भरी पिकअप पकड़ा, एक गिरफ्तार, दो भाग निकले
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के भरौली गंगा पुल के रास्ते बिहार जा रही मवेशियों से लदी पिकअप को शुक्रवार की दोपहर भरौली चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बरामद किया। पुलिस ने कीचड़ में फंसी पिकअप को क्रेन से खिंचवाकर बाहर निकाला और थाने लाई। इस दौरान दो पशु तस्कर भागने में सफल रहे। जबकि एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। मवेशियों को पिकअप पर इस तरह लादा गया था कि मवेशी कराह रहे थे।
बता जाता है कि लक्ष्मणपुर की तरफ से भरौली के रास्ते तिरपाल से ढकी पिकअप गाड़ी में बेरहमी से ठूंस कर मवेशियों को वध के लिए तस्कर बिहार ले जा रहे थे। जैसे ही चालक भरौली पिकेट पर पहुँचा, वैसे ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को देखकर चालक गाड़ी को दूसरी तरफ लेकर भागना चाहा। भागते समय गाड़ी कीचड़ में फंस गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया। गाड़ी में सवार तीन पशु तस्करों में दो भागने में सफल रहे। जबकि एक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। कीचड़ में फंसी गाड़ी को पुलिस ने क्रेन के सहारे बाहर निकाला और ट्रैक्टर से खिंचवाकर थाने पहुंचाया। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों का कहना था कि नरही वसूली कांड को लेकर चर्चा में आए इस थाना क्षेत्र में पशु और शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन तस्कर नया तरकीब अपना कर तस्करी कर रहे हैं।