बलिया: सीजेएम कोर्ट ने साइबर सेल प्रभारी को किया तलब
बलिया: सीजेएम कोर्ट ने साइबर सेल प्रभारी को किया तलब
बलिया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पराग यादव की अदालत ने साइबर सेल प्रभारी को 13 सितंबर को रिपोर्ट के साथ तलब किया है। कोर्ट द्वारा करीब ढाई माह से रिपोर्ट मांगा जा रहा है, लेकिन अभी तक स्पष्ट रिपोर्ट साइबर सेल प्रभारी द्वारा नहीं पेश किया गया। जिसके बाद सीजेएम पराग यादव ने प्रभारी साइबर सेल प्रभारी को स्पष्ट आख्या सहित व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश मंगलवार को जारी किया है।
बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के जापलिनगंज निवासी आर्यन कुमार पुत्र अरविंद के खाते से किसी फर्जी कंपनी द्वारा ठगी कर 140288 रुपये जमा करा लिया। जब शिकायतकर्ता को धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो ऑनलाइन शिकायत राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर किया। जहां से शिकायतकर्ता को बताया गया कि 24 मई 2024 को 10000 रुपए और 25 मई 2024 को 40 हजार रुपए स्थानांतरण कर होल्ड कर दी गई है। जिसके संबंध में न्यायालय ने कई बार रिपोर्ट तलब किया। लेकिन अभी तक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर कोर्ट ने प्रभारी साइबर सेल को स्पष्ट आख्या सहित तलब किया है।