बलिया में चाकू मार बदमाशों ने की युवक की हत्या, तीन पर मुकदमा, सभी गिरफ्तार

0

बलिया में चाकू मार बदमाशों ने की युवक की हत्या, तीन पर मुकदमा, सभी गिरफ्तार

दो लोगों के आपसी विवाद में पड़ना युवक को पड़ा महंगा

बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के हरिछपरा (ओझवलिया) गांव में शुक्रवार की रात गांव निवासी मृत्युंजय तिवारी उर्फ छोटू (22) पुत्र मनोज तिवारी की हत्या बदमाशों ने कर दिया। सूचना मिलते ही दुबहर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल किया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता मनोज तिवारी की नामजद तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि दुबहर थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव निवासी रघुवंश वर्मा एवं भिखारी वर्मा के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था।रघुवंश वर्मा की तरफ से हरिछपरा (ओझवलिया) गांव निवासी मृत्युंजय तिवारी पुत्र मनोज तिवारी ने दो-चार दिन पहले भिखारी वर्मा के परिवार के लोगों से बुलाने और आकर मिलने की बात कही थी जो भिखारी वर्मा के लोगों को नागवार लगी। मंगलवार की शाम करीब सात बजे मृत्युंजय तिवारी उर्फ छोटू रोज की तरह जनरल स्टोर का तगादा व खाना लेकर जा रहा था। जैसे ही वह गांव के कृपाशंकर तिवारी के ट्यूबवेल के पास पहुंचा, वैसे ही पहले से घात लगाए भिखारी वर्मा के लड़कों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद घटना की बात जंगल में आग की तरह फैल गई। मौके पर सैकड़ो की भीड़ इकट्ठा हो गई और किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दुबहर थानाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक सहित फोर्स मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं घायल को जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया। इस मामले में मृतक के पिता मनोज तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने ओझवलिया निवासी तीन लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इस बाबत
एएसपी उत्तरी अनिल कुमार झा ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *