बलिया: शराब तस्करों पर यूपी पुलिस मेहरबान, बिहार ने पकड़ा, शराब के जखीरे संग दो गिरफ्तार

0

बलिया: शराब तस्करों पर यूपी पुलिस मेहरबान, बिहार ने पकड़ा, शराब के जखीरे संग दो गिरफ्तार

लगातार खुल रही नरही थाना व कोरंटाडीह चौकी की पोल, अफसर मौन
बलिया। बिहार प्रांत से सटे नरही थाना व कोरंटाडीह चौकी क्षेत्र से लगातार शराब की तस्करी जारी है। पुलिस इन तस्करों पर मेहरबान है। हालांकि गंगा पुल पार करते ही बक्सर का उत्पाद विभाग पकड़ ले रहा है। इस कार्रवाई से नरही थाना व कोरंटाडीह चौकी की लगातार पोल खुल रही है। हैरानी की बात है कि डेढ़ माह पहले इसी भरौली चौराहे पर पुलिस अफसरों ने छापा मारा था और बड़ी कार्रवाई की थी। लेकिन अब अफ़सर पूरी तरह मौन हैं जिससे तस्करों के हौसले बुलंद हैं। तस्कर रोज नया तरीका अपना रहे हैं।
बता दें कि बक्सर से भरौली के बीच गंगा पुल से जुगाड़ गाड़ी से सामानो को ढोया जाता है। मंगलवार को नरही थाना अंतर्गत कोरंटाडीह चौकी क्षेत्र के गांव उजियार के तकिया निवासी युवक जुगाड़ गाड़ी से शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहा था। गंगा पुल पार करते ही बक्सर में उत्पाद पुलिस ने धर दबोचा। जुगाड़ गाड़ी से 400 शीशी से अधिक देसी शराब के साथ तकिया निवासी चाचा भतीजा हलीम व पतरू को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है रोजाना पुलिस की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की जा रही है। इसमें सीमावर्ती सरकारी दुकान संचालकों की भी भूमिका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *