बलिया : विद्युत विजिलेंस टीम, लेखा न बही, जो कहे वही सही, वसूली को हर गांव में दलाल
बलिया : विद्युत विजिलेंस टीम, लेखा न बही, जो कहे वही सही, वसूली को हर गांव में दलाल
पीड़ित शपथ पत्र के साथ शिकायत की तैयारी में
बलिया। जिले में विद्युत चोरी रोकने के लिए स्थापित विजिलेंस टीम है कि वसूली गैंग। जिले के रसड़ा स्थित विजलेंस टीम आए दिन किसी न किसी गांवों में पहुंचती है लेकिन निशाने पर केवल कनेक्शन धारक ही होते हैं। सूत्रों की मानें तो यह टीम पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है और मौक़े पर जुर्माना लाखों का बताते हैं फिर डील करते हैं। इसके लिए हर गांव में दलाल भी हैं। अब पीड़ित सामने आने लगे हैं। जल्द ही शपथ पत्र के साथ शिकायत भी करेंगे।
बता दें की विजिलेंस टीम केवल कनेक्शन धारकों के यहां पहुंचती है। इसके बाद जेई वीडियो बनाते हैं, साथ वाला कहता है रसड़ा आने पर सब रफा दफा हो जाएगा। यह खेल क्षेत्र में लम्बे समय से चल रहा है। डील नहीं करने वालों पर मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है। सूत्रों की मानें तो टीम वहीं पहुंचती है जहां लोकल दलाल बताते हैं और फिर शुरु हो जाता है डील का खेल जो देररात में रसड़ा स्थित कार्यालय में होता है। विजिलेंस के जेई मोबाइल से बात करने से भी कतराते हैं। इसका खुलासा कई ग्रामीणों ने किया है। इस बाबत जब विजिलेंस के जेई राजकुमार भगत के मोबाइल पर फोन किया गया तो कभी फोन या तो रिसीव नहीं किया या फिर फोन को कट करते रहे।