बलिया की नरही पुलिस का खेल, शराब तस्करों को छोड़ा, बिहार ने पकड़ा
बलिया की नरही पुलिस का खेल, शराब तस्करों को छोड़ा, बिहार ने पकड़ा
अफसरों का छापा हुआ बेअसर, जोरों पर हो रही तस्करी
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के भरौली गंगा पुल व नदियों के रास्ते शराब व पशु की तस्करी बदस्तूर जारी है। जबकि इसी चौराहे पर डेढ़ माह पहले एडीजी वाराणसी व डीआईजी आजमगढ़ ने छापेमारी कर पुलिस की अवैध वसूली का खुलासा किया था। इस मामले में तत्कालीन नरही थानाध्यक्ष समेत 22 लोग जेल में हैं। रविवार को भी गंगा पुल के रास्ते बाईक से लेकर बिहार में गए शराब की खेप को बक्सर उत्पाद विभाग ने पकड़ लिया और दो युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया।
बताया जाता है कि रविवार को भरौली बक्सर के बीच गंगा पर बने वीर कुंवर सिंह सेतु से भरौली की ओर से बाईक से 135 बोतल देसीशराब लेकर दो युवक आसानी से बिहार की सीमा में पहुंच गए। जबकि भरौली में ही पुलिस पिकेट है। इसी बीच बक्सर उत्पाद विभाग की पुलिस ने युवकों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया और जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि एक युवक लम्बे समय से इस धंधे में लिप्त है। जिसकी गाड़ी एक बार इटाढी थाना शराब के साथ पकड़ चुकी है।
बक्सर उत्पाद पुलिस के अनुसार रविवार को दो युवकों को बाइक के साथ झोले में 135 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनो युवकों की पहचान रवि यादव व आशीष कुमार के रूप में हुई है।