बलिया के उमरपुर दियारा में आग से कई झोपड़ियां राख, युवक झुलसा, एक गाय मरी
बलिया के उमरपुर दियारा में आग से कई झोपड़ियां राख, युवक झुलसा, एक गाय मरी
बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के उमरपुर दियारा में रविवार की रात आग लगने से की परिवारों की झोपड़ियां राख हो गईं। आग बुझाने के दौरान एक युवक झुलस गया। आग से जल कर एक गाय मर गई।
बताया जाता है कि रविवार की रात उमरपुर दियारा में बहादुर यादव की झोपड़ी में खाना बनाते समय आग लग गई। जब तक ग्रामीण इसे बुझाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। झोपड़ी में बंधी गायों को बचाने में बहादुर यादव झुलस कर घायल हो गए। जबकि एक गाय जल कर मर गई और दो गाएं झुलस गईं। इस अग्निकांड में घरेलू सामान जल राख हो गए।