बलिया में विद्युत करंट से दो युवकों की मौत
बलिया में विद्युत करंट से दो युवकों की मौत
एक कारो तो दूसरा नगवां गाई का युवक
बलिया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में सोमवार को करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल स्थित भेज दिया। वहीं परिजनों का रोते-रोते बुराहाल है।
बता दें कि पहली घटना चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कारो की है। गांव निवासी गौतम प्रसाद गुप्ता 40 पुत्र शिवनाथ प्रसाद गुप्ता रोज की तरह अपने मिल में कार्य कर रहे थे, तभी अचानक लाइट कट गई। मिल से बाहर निकल कर देखा तो सभी लोगों की लाइट जल रही थी। वापस आकर मीटर के पास जाकर जैसे ही तार को हिलाया, वैसे ही करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन आनन-फानन में ज़िला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगवां गाई गांव की है, जहां सोमवार की दोपहर करंट की चपेट में आने से अविनाश यादव 24 झुलस गया। वह खेत में काम करने के बाद घर आकर जैसे ही पंखा चलाने के लिए स्विच आन किया, वैसे ही वह करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। परिजनो ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक जिसे जिला अस्पताल में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।