बलिया में मदद संस्थान की बैठक, विस्तार पर चर्चा

0

बलिया में मदद संस्थान की बैठक, विस्तार पर चर्चा

बलिया। महर्षि भृगु मंदिर में मदद संस्थान की बैठक रविवार को आयोजित हुई। इसमें सर्वसम्मति से नवनियुक्त पदाधिकारियों सहित सभी ब्लॉक अध्यक्षों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा भी की गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे।
संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने कहा कि नेक और पवित्र नियत से बना यह मदद संस्थान समाज के सबसे निचले व्यक्ति के दरवाजे तक पहुंचने में सफल रहा है और आगे भी रहेगा। कहा कि वह दिन दूर नहीं जब संस्थान के सदस्य ब्लॉक सहित ग्राम पंचायत में भी अपनी टीम खड़ाकर लोगों के दुख दर्द को बांटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर संस्थान के संरक्षक मंडल में लक्ष्मण गिरि, डॉ हरेराम, बृजेश सिंह गायघाट, सतीश मेहता, डॉ हरेंद्रनाथ यादव, रमेश मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा, रमेश चतुर्वेदी, अनिल सिंह बेलहरी, श्रीप्रकाश सिंह, संत पवनजी महाराज, अरुण सिंह गामा, संदीप सिंह, अजय मिश्र के अलावा उपाध्यक्ष पद पर अरुणेश पाठक, जितेंद्र उपाध्याय, गणेश सिंह, उपसचिव पद पर राजीव शंकर चतुर्वेदी, नितेश पाठक, ऑडिटर शंकर प्रसाद चौरसिया, मीडिया प्रभारी बब्बन विद्यार्थी, प्रवक्ता विवेक सिंह, रमेशचंद्र गुप्ता, आईटी सेल प्रभारी शशांक शेखर पांडेय, संगठन मंत्री नरेंद्र सिंह, विपिन चौबे व विकास चौबे आदि लोगों का चुनाव सर्वसम्मत से किया गया। सभी निर्वाचित पदाधिकारी एवं ब्लॉक अध्यक्षों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए सभी से अनुरोध किया गया कि अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन के विस्तार के लिए पूरे मनोयोग से इस कार्य में लग जाएं। इस मौके पर शंकर प्रसाद चौरसिया, विवेक सिंह, नीतेश पाठक, रमेशचंद्र गुप्ता, प्रमोद मिश्रा बच्चन प्रसाद गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, श्रवण पांडेय, अजय मिश्रा, अनूप कुमार गिरी, अभय सिंह, संदीप सिंह, अरुणेश पाठक, अवनीश सिंह, पवन गुप्ता, विनोद पासवान, वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र उपाध्याय, दिग्विजय सिंह, गणेशजी सिंह, राजीव शंकर चतुर्वेदी, अरविंद सिंह, दिलीप पांडेय, श्रीभगवान चौधरी, अंगद सिंह, दुर्ग विजय सिंह, लालबाबू वर्मा, अजीत सिंह, दीपक गुप्ता, अवधेश गुप्ता, निरंजन तिवारी, बब्बन विद्यार्थी नरेंद्र सिंह आदि रहे। संचालन रणजीत सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *