बलिया में ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ते समय चालू हुई आपूर्ति, लाइनमैन घायल
बलिया में ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ते समय चालू हुई आपूर्ति, विद्युतकर्मी घायल
आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र मनियर पर जड़ा ताला, पुलिस ने ताला खोलवा शुरू कराई आपूर्ति
बलिया। मनियर क्षेत्र में रविवार की सुबह ट्रांसफार्मर की खूंटी बनाते वक्त बिजली की आपूर्ति होने से लाइनमैन को झटका लगा। जिससे वह घायल हो गया। आसपास के लोग उसे तत्काल प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। उधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र मनियर पर पहुँचकर हो हंगामा किया और उपकेंद्र के गेट पर ताला जड़ दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने ताला खोलवाकर विद्युत आपूर्ति शुरू कराई।
बताया जाता है कि मनियर कस्बा के वार्ड नंबर-आठ जवाहर टोला में लगे ट्रांसफार्मर की खूंटी खराब होने के कारण विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। रविवार की सुबह संविदा पर तैनात लाइनमैन शिवजी शर्मा किसी कर्मचारी से फोन पर बातकर प्राइवेट लाइनमैन उमा चौहान को लेकर वार्ड नंबर-आठ जवाहर टोला में ट्रांसफार्मर पर कार्य शुरू कर दिया। इसी फीडर से जुड़े देवापुर गांव में रविवार की सुबह शटडाउन लेकर प्राइवेट लाइनमैन राजू ने लाइन ठीक करने के बाद आपूर्ति चालू करवा दिया। इसके चलते पहले से जवाहर टोला में ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे उमा चौहान व शिवजी शर्मा विद्युत करंट की चपेट में आ गए जिसमें उमा चौहान घायल हो गया। घटना के बाद भगदड़ मच गयी। आनन फानन में ग्रामीण इलाज कराने लेकर चले गए। उधर आक्रोशित प्राइवेट लाइनमैन उमा चौहान के पुत्र मनोज चौहान व अन्य ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र मनियर पर पहुँच कर सभी कर्मचारियों को बाहर कर ताला बंद कर दिया। सूचना के करीब तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस ने मनोज से चाबी लेकर ताला खोला और विद्युत सप्लाई चालू करवाई और लाइनमैन के पुत्र को थाने लाकर कार्रवाई में जुटी है। इस बाबत थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दुबे ने बताया कि लाइन फाल्ट को लेकर कुछ लोग पावर हाउस पर गए हुए थे। जिन्हें समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया है।