बलिया में नकब लगा चोरों ने लाखों के जेवरात उड़ाए

0

बलिया में नकब लगा चोरों ने लाखों के जेवरात उड़ाए

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बरवां गांव में शुक्रवार की रात नकब लगा घर में घुसे चोरों ने लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। परिजनों को इसकी जानकारी शनिवार की सुबह हुई तो होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले का जल्द खुलासा करने का भरोसा दिया।
बताया जाता है कि गांव निवासी श्रवण सिंह के परिजन मकान के दूसरे ओर बने कमरे में सो रहे थे। रात को किसी समय चोर मकान के पीछे नकब काट कर घर में घुस कर आलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखे सोने की अंगूठी, चेन, झुमका, नथिया, चांदी की पायल, बिछिया के अलावा चार हजार रूपये नगद लेकर चले गए। शनिवार की सुबह परिजन जब सो कर उठे तो घर की हालत देख उनके होश उड़ गए। इस बाबत एसएचओ विकास चंद्र पांडेय ने बताया कि सूचना पर हल्का दरोगा गए थे। अभी तहरीर नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *