बलिया में जनसंघ के पुरोधा व भाजपा नेता पंडित सुधाकर मिश्रा का निधन, हुआ अंतिम संस्कार

0

बलिया में जनसंघ के पुरोधा व भाजपा नेता पंडित सुधाकर मिश्रा का निधन, हुआ अंतिम संस्कार

पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला समेत कई भाजपा नेता पहुंचे

बलिया। भाजपा नेता व सेवानिवृत्त शिक्षक पं. सुधाकर मिश्र 89 का निधन शनिवार की शाम मिश्र नेवरी स्थित आवास पर निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार रविवार को रामगढ़ गंगा घाट पर किया गया। उनके बड़े पुत्र रत्नाकर मिश्र ने मुखाग्नि दिया। पूर्व मंत्री व अन्य भाजपा नेताओं ने सुधाकर मिश्र को भाजपा का झंडा ओढ़ाकर तथा फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। बाढ़ व कटान पीडितों की ताउम्र लड़ाई लड़ने व जरूरतमंदों की आवाज उठाने वाले सुधाकर मिश्र के निधन पर लोगों ने शोक व्यक्त किया। बता दें कि सदर तहसील क्षेत्र के रिकनीछपरा गांव निवासी सुधाकर मिश्र आदर्श इंटर कालेज मझौवां में अध्यापक होने के साथ राजनीति में सक्रिय रहे। पं. मिश्र पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र के करीबियों में से थे। कलराज मिश्र इनसे मिलने घर तक आते रहते थे। जनसंघ के टिकट पर 1969 और 1974 में द्वाबा विधानसभा ( बैरिया) सीट से चुनाव लड़ चुके सुधाकर मिश्र का चुनाव प्रचार करने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बैरिया में आये थे। 1998 में शिक्षक से सेवानिवृत्त हुए मिश्र भाजपा के जिला मंत्री तथा बेलहरी ब्लाक के उप प्रमुख पद पर भी रहे। मिश्र एनएच-31 को गंगा नदी से बचाने के लिए 1960 के दशक में बड़ा आंदोलन खड़ा किये थे तथा ताउम्र लड़ते रहे। उनके निधन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन विनोद शंकर दूबे, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, देवेन्द्र यादव व विजय बहादुर सिंह, नकुल चौबे,राजनाथ पाण्डेय, घनश्याम दास जौहरी, दिनेश तिवारी, सुनील सिंह, दयानंद उपाध्याय, संजय सिंह, मनोज चौबे आदि ने शोक व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *