24 घंटे भी नहीं टिका सीएमओ की कसम, पेड़ भी हो रहा होगा शर्मिंदा
24 घंटे भी नहीं टिका सीएमओ की कसम, पेड़ भी हो रहा होगा शर्मिंदा
बलिया। सीएमओ के कसम का असर 24 घंटे भी सिकंदरपुर सीएचसी के चिकित्सक पर नहीं रहा। दूसरे ही दिन डॉक्टर ने एक मरीज को बाहर की महंगी दवाईयां लिख दी। पीड़ित ने बताया की सुई 980 रुपये की और शेष दवाईयां 1900 रुपये की थीं। अब तो डॉक्टर के इस रवैये से वह पेड़ भी शर्मिंदा हो रहा होगा जहां सीएमओ ने कसम दिलाई थी कि बाहर की दवा किसी मरीजों को महीने लिखेंगे।
बता दें कि गुरुवार को सीएमओ विजयपति द्विवेदी ने सीएचसी सिकंदरपुर का निरीक्षण किया था। मौके पर एक चिकित्सक को बाहर की महंगी दवा लिखने पर फटकार लगाते हुए एक पेड़ के नीचे कसम खिलाई थी कि अब बाहर की दवा नहीं लिखेंगे। इतना ही नहीं चिकित्सक पर पांच हजार का जुर्माना भी लगाया था। लेकिन इसका असर चिकित्सक पर 24 घंटे भी नहीं रहा। शुक्रवार को एक बुखार के मरीज को बाहर की महंगी दवा लिख दी। बताया जाता है की सुई 980 रुपये तो बाकी दवाईयां 1900 रुपये की थी। यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। डॉक्टर के इस रवैये से शायद वह पेड़ भी शर्मिंदा होगा जहां सीएमओ ने कसम दिलाई थी।