बलिया एसपी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, मातहतों को दिए निर्देश
बलिया एसपी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, मातहतों को दिए निर्देश
बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित गणना कार्यालय, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, यातायात कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों की गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके साथ ही एसपी द्वारा साइबर थाना का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साइबर थाना के कम्प्यूटर को चेक किया तथा साइबर पोर्टल से प्राप्त होने वाली शिकायतों की तत्परता पूर्वक गहनता से जांच कर त्वरित कार्यवाही के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। एसपी द्वारा यातायात कार्यालय के निरीक्षण के दौरान यातायात कार्यालय में लगे कम्प्यूटर्स व बलिया शहर की मॉनिटरिंग हेतु लगे सम्पूर्ण सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तथा प्रभारी यातायात को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।