बलिया बिजली निगम के अवर अभियंता निलंबित, एमडी ने की कार्रवाई
बलिया बिजली निगम के अवर अभियंता निलंबित, एमडी ने की कार्रवाई
बलिया। जिले के विद्युत वितरण खंड द्वितीय अन्तर्गत सोहांव क्षेत्र के अवर अभियंता जयद्रथ को लापरवाही में निलंबित किया गया है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के प्रबंध निदेशक शम्भू कुमार ने कार्रवाई की है।
बताया जाता है कि बीते माह बसंतपुर गांव में स्थित 250 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने के कारण ग्रामीणों को करीब 20 दिनों तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा था। इसको लेकर ग्रामीणों ने खूब हो हल्ला भी मचाया था। लेकिन अवर अभियंता ने इस मामले को लेकर उदासीनता बरती। यहां तक कि इसकी सूचना न तो अधिकारियों को दी और न ही इसे बदलने में रुचि दिखाई। इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के प्रबंध निदेशक से की। उन्होंने जांच कराया और कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एमडी ने अवर अभियंता को निलंबित कर दिया।
इस बाबत विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता नरेंद्र प्रकाश ने बताया कि कार्य में लापरवाही के आरोप में जेई निलंबित किए गए हैं।