बलिया वसूली कांड: फरार आरोपियों पर शिकंजा, पुलिस मुनादी कर नोटिस चस्पा किया

0

बलिया वसूली कांड: फरार आरोपियों पर कसा शिकंजा, पुलिस ने कराई मुनादी, 82 का नोटिस चस्पा

बलिया। नरही थाना के वसूली कांड के फरार व इनामिया आरोपियों पर शिकंजा कसने लगा है। शुक्रवार को इन आरोपियों के घरों पर पुलिस ने कोर्ट से जारी 82 की नोटिस चस्पा किया और हाजिर होने के लिए गांव से लेकर चट्टी चौराहे तक मुनादी की। बताया कि हाजिर नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने नरही थाना के भरौली में दो, उजियार में एक व बिहार के सारिमपुर मे एक आरोपी के यहां नोटिस चिपकाया। इसको लेकर क्षेत्र के आरोपियों के परिजनों में खलबली मची रही।
बता दें कि नरही थाना क्षेत्र के भरौली चौराहा पर 24 जुलाई की रात में एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया व डीआईजी वैभव कृष्ण ने छापेमारी कर नरही पुलिस की अवैध वसूली का खुलासा किया था। इस मामले में थानाध्यक्ष नरही, चौकी प्रभारी कोरंटाडीह समेत कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था। थाना से लेकर चौकी तक के अधिकांश पुलिसकर्मियों का तबादला भी किया गया। मौके से अधिकारियों ने दो पुलिसकर्मी समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में थानाध्यक्ष समेत चार अन्य भी पकड़े गए। इस प्रकरण की विवेचना आजमगढ़ के एएसपी शुभम अग्रवाल कर रहे हैं। करीब एक सप्ताह पहले बलिया एसपी विक्रांत वीर ने इस मामले के फरार आरोपियों
टनमन उर्फ चन्दन पुत्र स्व दीप चन्द निवासी सारिमपुर हनुमानघाट बक्सर बिहार, उप निरीक्षक राजेश कुमार प्रभाकर तत्कालीन चौकी प्रभारी कोरंटाडीह थाना नरही, जनपद आरक्षी दीपक कुमार मिश्र थाना नरही, संजय यादव पुत्र मनभरन यादव निवासी भरौली खास, अमित बिन्द पुत्र विजय बहादुर निवासी उजियार, गोलू राय उर्फ प्रवीण कुमार पुत्र पारस नाथ राय निवासी भरौली पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *