बलिया साइबर सेल ने पीड़ित के खाते में वापस कराया डेढ़ लाख रुपये
बलिया साइबर सेल ने पीड़ित के खाते में वापस कराया डेढ़ लाख रुपये
पीड़ित ने एसपी व साइबर सेल के प्रति जताया आभार
बलिया। जिले की साइबर सेल ने शुक्रवार को एक शिकायतकर्ता के खाते में धोखाधड़ी की धनराशि डेढ़ लाख रुपये वापस कराया। शिकायतकर्ता ने एसपी एवं साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
बता दें कि 11 जनवरी 2024 को शिकायतकर्ता अमित कुमार पुत्र नवीन सिंह निवासी बख्तियारपुर जनपद पटना बिहार, वर्तमान पता रसड़ा बलिया द्वारा एनसीआरपी पोर्टल/साइबर क्राइम हेल्पलाईन-1930 के माध्यम से एक शिकायत दर्ज करायी गई थी। जिसमें उल्लेख किया गया था कि शिकायतकर्ता के बैंक आफ इण्डिया के खाते से 11 जनवरी 2024 को एक लाख तथा बैंक आफ बड़ौदा के खाते से 50 हजार रुपये फर्जी तरीके से ट्रांसफर कर लिया गया है। जिसे साइबर सेल द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई की गई और शुक्रवार को शिकायतकर्ता के खाते में 1.50 लाख रुपये वापस कराया गया। साइबर सेल टीम में निरीक्षक नदीम अहमद फरीदी, मुख्य आरक्षी मो जफर, आरक्षी अमरनाथ मिश्र व अमर बहादुर यादव, महिला आरक्षी काजल शुक्ला आदि रहे।