बलिया डीएम ने निर्माणाधीन आवासों का लिया जायजा, दिए निर्देश
बलिया डीएम ने निर्माणाधीन आवासों का लिया जायजा, दिए निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकर ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एकवारी परिसर में निर्माणाधीन चिकिसाधिकारी आवास के निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण कर जायजा लिया।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान
यूपीआरएनएसएस के सहायक अभियंता ने बताया कि कुल 3 आवासों टाइप-2 का एवं टाइप-3 का एक आवास का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 15 सितंबर तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता से कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराई जाय।