बलिया में विश्व हिन्दू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस
बलिया में विश्व हिन्दू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस
बलिया। विश्व हिन्दू परिषद के 60 वें स्थापना दिवस “षष्ठीपूर्ति” वर्ष का आयोजन रेवती के डवाकरा हाल में किया गया I शुभारंभ श्रीराम दरबार एवं भारत माता के चित्र पर पुस्पर्चन एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया। बजरंग दल के जिला सह संयोजक सौमित्र पांडेय द्वारा मंचासीनो का परिचय कराया गया।
बतौर मुख्य अतिथि प्रान्त सहमंत्री मंगल देव चौबे ने बताया कि अपनी स्थापना के बाद से ही विश्व हिन्दू परिषद न केवल भारत अपितु सम्पूर्ण विश्व के हिन्दुओं, संस्कृति एवं हिन्दू हितों के प्रति सक्रिय रहा है एवं देश में बढ़ रहे अधर्म एवं दुराचार का विरोध करते हुए भारतीय संस्कृति का संरक्षण करता रहा है I जिला कार्याध्यक्ष कृष्ण ने सभी को विहिप का परिचय देते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण कर चुका है। इस कालखंड में अपने सामने आने वाले अनेकों चुनौतियों का सामना करते हुए अपने सभी लक्ष्यों को पूरा करने का काम किया। कार्यक्रम में सभी नये पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विवेकानंद पांडेय, भानू तिवारी, अजय श्रीवास्तव , सौमित्र, कुंदन पांडेय, योगेश पांडेय, सतीश गुप्ता, पंकज श्रीवास्तव, आकाश साहनी आदि रहे।