बलिया में गिट्टी लदा ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलटा, चालक गंभीर
बलिया में गिट्टी लदा ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलटा, चालक गंभीर
सोनभद्र से गिट्टी लेकर जा रहा था बांसडीह
बलिया। बांसडीह-बलिया मार्ग पर शिवरामपुर गांव के पास गुरूवार की भोर में गिट्टी लदा ट्रक सड़क किनारे पलट गया। ग्रामीणों व पुलिस की तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को ट्रक से निकाला गया। इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि सोनभद्र जिले के राबर्टसगंज निवासी इंद्रेश पाल 40 सोनभद्र से गिट्टी लेकर बांसडीह कस्बे में जा रहा था। बांसडीह चौराहे से दो किलोमीटर पहले ही ट्रक अचानक गड्ढे में पलट गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर अवस्था में वाराणसी रेफर कर दिया गया। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि ड्राइवर के सिर व पैर में गंभीर चोट है। घटना की जांच की जा रही है।