बलिया में सातवें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ, डीएम ने दिखाई हरी झंडी
बलिया में सातवें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ, डीएम ने दिखाई हरी झंडी
बलिया। जिले में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने हरी झंडी दिखाकर सातवें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। उन्होंने योजना के तहत बच्चों का चिन्हांकन कर उनके पोषण स्तर में सुधार लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी गुरूवार को कलेक्ट्रेट में सातवें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह जन-जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट से कुंवर चौराहा होते हुए विकास भवन तक निकाली गई तथा जन-जागरूकता वैन पूरे जनपद का भ्रमण कर जनपदवासियों को सही खान-पान के प्रति जागरूक करेंगी। जनपद में सैम/मैम बच्चों का चिन्हांकन कर उनके पोषण स्तर में सुधार लाने तथा 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों,गर्भवती/धात्री महिलाओं,किशोरी बालिकाओं को सही खान-पान के प्रति जागरूक किया जायेगा। बताया कि भारत सरकार के पोषण अभियान के तहत बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा सितम्बर को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस बार केन्द्र सरकार ने पोषण माह में पांच मुख्य थीम निर्धारित की है। पांचों थीमों में एनीमिया (टेस्ट, ट्रीट, टाक), वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढाई भी, बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिक शामिल है।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र कांत द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री केएम पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी आनन्द, उपायुक्त मनरेगा दिग्विजय नाथ पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह आदि रहे।