बलिया में नरही क्षेत्र में लाखों की चोरी, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम, नामजद तहरीर बदलने का आरोप
बलिया में नरही क्षेत्र में लाखों की चोरी, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम, नामजद तहरीर बदलने का आरोप
पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में
बलिया। जिले के नरही थाना की कार्यप्रणाली इन दिनों गजब की चल रही है। क्षेत्र के सलेमपुर गांव में मंगलवार की रात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने पुलिस को दो चोरों का नाम बताते हुए तहरीर भी दी लेकिन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। हालांकि मौके पर फारेंसिक टीम पहुंची और जांच की। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
नरही थाना क्षेत्र के सलेमपुर ग्राम निवासी स्व. कृष्णानंद सिंह के घर रात में चोर घर में चोर घुसे। घर के भीतर सो रही महिलाओं की नींद घर में हो रही हलचल की आवाज को सुनकर खुल गई। देखा तो घर के भीतर कई लोग मौजूद थे। आनन फानन में महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया और एक चोर को भी पकड़ लिया जिसे वहीं खड़े एक दूसरा चोर छुड़ा कर वहां से भाग निकला। घर की महिलाओं ने बताया कि हम लोगों ने उन दो चोरों को पहचान भी लिया है जो हम लोगों के ही गाँव का है। इतना ही नहीं महिलाओं ने यह भी बताया कि उन चोरों के साथ में और भी कई लोग थे जब हम लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो यह सभी लोग वहां से घर से भाग गए। घर वालों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, घर वालों ने बताया कि हम लोगों ने नामजद मुकदमा पंजीकृत करने के लिए तहरीर दी थी जिसे पुलिस ने बदल कर अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। मौके पर बलिया से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने अपने कब्जे में कई साक्ष्य और फिंगर प्रिंट लिए। घर वालों से बात करते समय फॉरेंसिक टीम के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले का बहुत ही जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। चर्चा है पुलिस ने महिलाओं के बताने के अनुसार चोरों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है।