बलिया में विद्युत पोल से टकराई बाइक, युवक की मौत
बलिया में विद्युत पोल से टकराई बाइक, युवक की मौत
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के मर्ची कलां गांव के पास मंगलवार की देरशाम बाईक सवार युवक विद्युत पोल से टकरा गया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नगर पंचायत चितबड़ागांव के वार्ड नंबर-चार मालवीय नगर निवासी संतोष सिंह 30 पुत्र स्व शिवप्रताप सिंह के रूप में हुई। बताया जाता है कि युवक बाइक से चितबड़ागांव स्थित लीटी-चोखा की दुकान बंद कर अपने कारीगर को छोड़ने सोनवानी जनपद गाजीपुर जा रहा था। जैसे ही वह मर्ची कलां पहुँचा कि बाइक असंतुलित होकर सड़क के किनारे लगे विद्युत पोल में टकरा गई। जिसके चलते सिर में गंभीर चोट लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए घायल को नरहीं अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।