बलिया में पोखरे में डूबा युवक, मौत
बलिया में पोखरे में डूबा युवक, मौत
दोस्तों के साथ गांव के पोखरे में कर रहा था स्नान
बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लखनापार गांव में बुधवार की शाम गांव स्थित पोखरे में स्नान करते वक्त एक युवक गहरे पानी में डूब गया। साथ में स्नान कर रहे अन्य युवकों ने इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी। आसपास के लोगों ने पोखरे से युवक को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लखनापार गांव के अनिल राजभर 35 पुत्र मानिकचंद राजभर गांव स्थित पोखरे में शाम को अपने साथियों के साथ स्नान कर रहा था। स्नान करते वक्त वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। जब तक लोग उसे पानी से निकाल कर अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।