बलिया में महिला ने पति समेत ससुरालीजनों पर दुष्कर्म समेत गंभीर आरोप लगाए, एसपी से लगाई गुहार

0

बलिया में महिला ने पति समेत ससुरालीजनों पर दुष्कर्म समेत गंभीर आरोप लगाए, एसपी से लगाई गुहार
बलिया। पकड़ी थाना के एक गांव की महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर पति व जेठ पर दुष्कर्म कर वीडियो बनाने व वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया। महिला ने सास पर भी आरोप लगाए।
महिला ने शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि उसकी शादी वर्ष 2019 में हिन्दू रिति रिवाज के मुताबिक गड़वार थाना क्षेत्र के गांव में हुई थी। शादी होने के उपरान्त प्रार्थिनी विदा होकर अपने ससुराल गयी और हम बतौर पति-पत्नी अपने ससुराल रहने लगी। शादी के दो-तीन माह तक हमारे पति व हमारे जेष्ठ तथा हमारी सासू माँ का आचार व्यवहार हमारे प्रति ठीक रहा। इसी मध्य प्रार्थिनी गर्भवती हो गयी। प्रार्थिनी के गर्भवती के होने के उपरान्त हम प्रार्थिनी के प्रति हमारे पति व हमारे ससुराल के अन्य सदस्यगणों का व्यवहार खराब होने लगा और वे आये दिन भिन्न-भिन्न प्रकार से प्रताड़ित करने लगे। जेष्ठ की पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी। हमारे ससुराल वालों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार से प्रार्थिनी को प्रताड़ित करने के अलावा हमारे पति व जेष्ठ द्वारा गर्भावस्था की स्थिति में जबरदस्ती अप्राकृतिक दुष्कर्म किया जाता रहा। प्रार्थिनी द्वारा विरोध किये जाने पर प्रार्थिनी को इन लोगों के द्वारा मारा-पीटा भी जाने लगा तथा इन लोगों के द्वारा यह कहा जाने लगा कि यदि तुम्हें यहां रहना है तो जो हम लोग कर रहे है उसे तुम्हें स्वीकार करना पड़ेगा। प्रार्थिनी लोक लज्जा की वजह से हम इस तथ्य की सूचना कहीं भी नहीं दे पायी। इन लोगों के इस प्रकार के अनैतिक, अवैधानिक व अप्राकृतिक कृत्यों से क्षुब्ध होकर अन्ततः इस तथ्य की सूचना प्रार्थिनी अपने पिता व मां को बताई, जिसकी सूचना पाकर हमारे पिता हमारे ससुराल आये और गाँव के कुछ चन्द प्रतिष्ठित व्यक्तियों तथा उभय पक्षों की उपस्थिति में कई बार पंचायत भी हुई। लेकिन पंचायत होने के उपरान्त कोई भी बात हमारे ससुराल वाले मानने को तैयार नहीं हुए तो प्रार्थिनी को हमारे पिता अपने साथ मायके लेकर चले आये। इसके बाद प्रार्थिनी कई बार सामाजिक दबाव की वजह से अपने ससुराल रहने के लिए गयी, लेकिन हमारे पति व हमारे जयेष्ठ व हमारी सासू मां का व्यवहार वही रहा। तथा हमारे साथ पूर्व की तरह हमारे पति व जयेष्ठ के द्वारा बारी-बारी से घृणित कार्य किया जाने लगा तथा इसका विडियो क्लीप भी बनाये जाने लगा तथा हमारे ससुराल वाले व हमारे पति द्वारा इस धमकी भी दी गयी कि अगर विरोध करोगी तो यह वीडियो और फोटो वायरल कर दिया जायेगा। इसकी सूचना थानाध्यक्ष गड़वार को दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *