मदद संस्थान ने वृद्धाआश्रम में मनाई पहली वर्षगांठ
बलिया। मदद संस्थान की पहली वर्षगांठ गड़वार स्थित वृद्धा आश्रम में मंगलवार को संस्थान के पदाधिकारियों ने बुजुर्गों के बीच केक काटकर तथा उन्हें मिठाई खिलाकर मनाई। संस्थान के सदस्यों ने सभी महिला व पुरुष वृद्धजनों को उपहार स्वरूप गिफ्ट सप्रेम भेंट किया और उनके दुखो साझा करने का काम किया।
बता दे कि नौ जुलाई 2023 को मदद संस्थान की स्थापना की गई। जिसकी पहली वर्षगांठ गड़वार स्थित वृद्धा आश्रम में जाकर मदद संस्थान के सदस्यों ने बुजुर्ग माता-पिता से केक कटवाकर मनाया। इसके बाद वही लोगों को साड़ी, गमछी, धोती, गंजी, ब्रश, टूथपेस्ट, फल, मिठाई व नगद प्रदान किया। इसके अलावा फ्रिज और वाशिंग मशीन भी प्रदान किया गया। जिससे बुजुर्ग अपने कपड़े धो सकें और ठंडा पानी पी सके। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी, अरुणेश पाठक, प्रियंवद दुबे, पवन महराज, जितेंद्र उपाध्याय, रमेश चतुर्वेदी, नरेंद्र सिंह,अजीत सिंह विनीत सिंह, सुजीत सिंह, शंकर प्रसाद चौरसिया, अशोक, संजय सिंह, हरेराम सिंह, अनिल चौबे, विवेक सिंह, पवन गुप्ता, विनोद पासवान, सूर्य प्रताप यादव, राजीव शंकर चतुर्वेदी, संतोष उपाध्याय, सुरेश पाठक, मुन्ना मिश्रा, अजीत सिंह, समीर मिश्रा, रितेश पांडेय, श्रवण कुमार पांडेय, डॉ हरेंद्रनाथ यादव, बब्बन विद्यार्थी आदि लोग रहे। संचालन रणजीत सिंह ने किया ।