बलिया में रसोइयों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन,18 हजार मानदेय की मांग
बलिया। उत्तर प्रदेश रसोइया कर्मचारी संघ के बैनर तले रसोइयों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। रसोइयों ने मानदेय भुगतान समय से करने के साथ ही मानदेय 18 हजार करने की मांगों का ज्ञापन भी डीएम को सौंपा। चेताया कि यदि मांगें जल्द से जल्द पूरी नहीं हुई तो इससे बड़े पैमाने में आंदोलन किया जाए।
ज्ञापन में मांग किया कि रसोइयों का मानदेय सही समय से दिया जाए, मानदेय कम से कम 18 हजार किसा जाए, दुर्घटना बीमा कराया जाए, बिना कारण रसोइए के निष्कासन पर रोक लगाई जाए, सेवानिवृत्त के समय उचित पेंशन की व्यवस्था कराई जाए। इस मौके पर रेनू शर्मा, श्वेता पांडेय, सुंदरी, शोभा, माया देवी आदि रहे