बलिया के फेफना में ट्रेन के ठहराव को लेकर कल से आमरण अनशन
बलिया के फेफना में ट्रेन के ठहराव को लेकर कल से आमरण अनशन
दुकानदारों से दुकान बंद रखने की अपील, 34 दिनों से चल रहा धरना
बलिया। क्षेत्रीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में फेफना रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रनों के ठहराव सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 34 दिनों से धरना प्रदर्शन एवं अनशन चल रहा है। 72 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व प्रधान परमहंस सिंह के अनशन को समिति के संयोजक जनार्दन सिंह ने लस्सी पिलाकर तोड़वाया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने नारेबाजी की।
इस दौरान धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम सदर एसडीएम आत्रेय मिश्रा ने धरना स्थल पर पहुंचकर क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह से वार्ता करके रेलवे के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। जनार्दन सिंह ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, तब तक हम यहां से हटने वाले नहीं है। चार सितम्बर से मैं स्वयं आमरण अनशन पर बैठूंगा। इस दौरान समिति के लोगों ने चार सितंबर यानि बुधवार को दुकानदारों से फेफना बाजार को पूर्ण रूप से बंद करने की अपील की। इस मौके पर पूर्व प्रधान हरेन्द्र यादव, राम इकबाल, मुन्ना गुप्त, लखी सर्राफ, हरिशंकर कन्नौजिया, आत्मा गिरी बबलू,
हरिनाथ सिंह, कौशल सिंह, संतोष यादव, छोटेलाल चौधरी, शिवदयाल सिंह यादव, तेजनारायण, राजेश गुप्त, अभिषेक सिंह, सतीश उपाध्याय, संतोष सिंह, मनीष सिंह,लालजी, विनोद गुप्ता आदि रहे।