बलिया में किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
बलिया में किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
बलिया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता सुधांशु चौहान निवासी बैरही थाना नगरा बताया।
बता दें कि चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर दिया कि घटना के दिन वह प्रतिदिन की तरह मजदूरी करने चला गया था और मेरी पत्नी अपने मायके गई थी। घर पर उसकी 14 वर्षीय पुत्री थी। जिसका थाना नगरा के एक गांव निवासी जो अपने फूफा ब्रह्म चौहान पुत्र भगतु चौहान ग्राम पंचायत कारो चौहान के पुरा के यहां आया था। उसने मेरी पुत्री का मुंह बांधकर घर के बगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। जब हम शाम को घर आए तो मेरी पुत्री ने रोते हुए पूरी बात बताई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय भेज दिया। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और फोरेंसिक टीम से घटना स्थल की जांच कर कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बताया कि आरोपी किशोरी का परिचित बताया जा रहा है।