बलिया एसपी के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान, एक वाहन सीज, 179 वाहनों का ई-चालान
बलिया एसपी के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान, एक वाहन सीज, 179 वाहनों का ई-चालान
बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर रविवार को दोपहर 12 से शाम दो बजे तक जनपद में विशेष वाहन सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें जनपद के सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के सीमावर्ती व राज्य के बार्डर के स्थानों को चिन्हित कर आने-जाने वाले कुल 1279 वाहनों व संदिग्ध व्यक्ति की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान सभी थानों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाए जाने पर कुल 179 वाहनों का ई-चालान किया गया। चेकिंग के दौरान हल्दी पुलिस द्वारा एक बुलेट पर एमवी एक्ट की कार्रवाई करते हुए सीज किया गया।
चेकिंग के क्रम में कोतवाली से आठ, दुबहड़ से छह, गड़वार से 12, सुखपुरा से सात, फेफना से 12, चितबड़ागांव से चार, बैरिया से 12, हल्दी से चार, दोकटी से छह, रेवती से नौ, बांसडीह से सात, बांसडीह रोड से सात, सहतवार से पांच, मनियर से 11, सिकन्दरपुर से 18, खेजुरी से 10, पकड़ी से छह, रसड़ा से पांच, नगरा से 15, भीमपुरा से दो, उभांव से 13 वाहनों का ई-चालान किया गया। इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान आमजन को यातायात नियमों को पालन करने के प्रति जागरूक किया गया।