बलिया एसपी का साईबर क्राइम को लेकर पैगाम, बनें जागरुक, पुलिस का करें सहयोग

0

बलिया एसपी का साईबर क्राइम को लेकर पैगाम, बनें जागरुक, पुलिस का करें सहयोग

एसपी ने आमजन से प्रण लेने की अपील की

बलिया। जिले में साइबर क्राइम पर रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने कवायद तेज कर दी है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि वे जागरुक हों और खुद को तथा अपने परिवार के साथ ही अपने जनपद को अपराध मुक्त रखने में पुलिस का सहयोग करें। कहा कि प्रण लें कि*******

1. कभी किसी को अपने एटीएम का पासवर्ड नहीं बताऊंगा। फोन पर तो कभी नहीं।

2. लेनदेन संबंधी कोई भी वार्ता किसी सार्वजनिक स्थान या वाहन में बैठकर नहीं करूंगा, फोन पर भी नहीं।

3. बैंक के अन्दर किसी अनजान व्यक्ति का सहारा नहीं लूंगा, न ही किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास करूंगा।

4. कभी भी किसी एटीएम बूथ में किसी दूसरे को अपना कार्ड चेक करने के लिए नहीं दूंगा।

5. बस/ट्रेन में किसी का दिया कुछ भी नहीं खाऊंगा/पीयूंगा, चाहे वह व्यक्ति उसे खुद भी क्यों न खा-पी रहा हो।

6. अपने दरवाजों पर इंटरनल लॉक लगवा लूंगा, ताकि बाहर से ताले लटके न दिखें।

7. अपने घर, दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवा लूंगा।

8. अगर मेरे मोहल्ले में कोई संदिग्ध व्यक्ति, जैसे कोई फेरीवाला, कबाड़ी या घुमंतू दिखेगा तो मैं इसकी सूचना सम्बन्धित चौकी अथवा थानें को दूंगा।

9. बस अड्डा या टैक्सी-टेंपो स्टैंड से ही अधिकृत गाड़ी में ही सफर के लिए बैठूंगा, किसी अनजान से लिफ्ट नहीं लूंगा।

10. अजनबी व्यक्ति, फेरी लगाने वाले, गैस चूल्हा सफाई, फल-सब्जी वाले आदि किसी को भी घर के अंदर  नहीं घुसने दुंगा।

11. भूमि विवादों का निस्तारण शांतिपूर्वक करूंगा तथा राजस्व या सिविल कोर्ट के फैसले के अनुसार ही काम करूंगा, कानून को हाथ में लिए बिना।

12. खुले में शराब पीने की तथा अवैध शराब के परिवहन की सूचना सम्बन्धित थाना या चौकी को तत्काल दूंगा।

13. अवैध शराब के निष्कर्षण की सूचना तत्काल संबन्धित थाना या चौकी को तत्काल दूंगा।

14. गोवंशों के अवैध परिवहन की सूचना तथा अवैध बूचड़खानों की सूचना संबन्धित थाना या चौकी को दूंगा।

15. गैर पंजीकृत वित्तीय संस्थानों/व्यक्तियों से ऊंची दर पर पैसे उधार नहीं लूंगा।

16. मनबढ़ लड़कों के द्वारा गोल बनाकर या गैंग बनाकर बदमाशी करने की सूचना संबन्धित थाना या चौकी को दूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *