बलिया में एचटी तार की चपेट में आने से युवक की मौत
बलिया में एचटी तार की चपेट में आने से युवक की मौत
बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के बहुताचक उपाध्याय गांव में रविवार को नवनिर्मित भवन की छत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही उभांव पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बहुताचक उपाध्याय गांव निवासी दीपक यादव 40 पुत्र सूर्यभान यादव अपने नवनिर्मित भवन की छत पर सुबह करीब 11 बजे साफ-सफाई कर रहे थे। इसी बीच दीपक छत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए और गम्भीर रूप से झुलसने के बाद छत से नीचे गिर गया। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पत्नी, बच्चे सहित परिजनों का रोते- रोते बुरा हाल है।