बलिया: सरयू नदी की छाड़न में डूबने से युवक की मौत
बलिया: सरयू नदी की छाड़न में डूबने से युवक की मौत
बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के डूंहा बिहरा में सरयू नदी की छाड़न में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं हादसे की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि डूहा निवासी विनोद गोंड़ 45 पुत्र स्व. छबीला गोंड रविवार की सुबह शौच के लिए सरयू नदी के किनारे छाड़न के पास गया हुआ था। इसी बीच अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने अचानक उतराए हुए शव को देखा और शोर मचाना शुरू किया। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और छाड़न से शव को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली उन लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।