एसपी ने सिकंदरपुर एसओ समेत 15 उप निरीक्षकों का किया तबादला, संजय बने एसओजी प्रभारी
एसपी ने सिकंदरपुर एसओ समेत 15 उप निरीक्षकों का किया तबादला, संजय बने एसओजी प्रभारी
बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने कानून व्यवस्था एवं जनहित को देखते हुए बड़ा एक्शन लिया है। एसपी ने 15 उप निरीक्षक, 8 निरीक्षक 3 महिला व 3 पुलिस आरक्षियों का स्थानान्तरण करते हुए नई तैनाती दी है। स्थानांतरण की इस सूची में दो थानाध्यक्ष, आधा दर्जन से अधिक चौकी प्रभारी भी हैं। इसमें पिछले कुछ दिनों से कच्ची शराब प्रकरण को लेकर सुर्खियों में रहे सिकंदरपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक भी हैं जिन्हें अब सहतवार का थानाध्यक्ष बनाया गया है। सिकन्दरपुर थानाध्यक्ष के खिलाफ पत्रकारों के साथ ही इलाकाई जनप्रतिनिधियों ने शिकायतें की थी। वहीं, थानाध्यक्ष सहतवार विकास चंद्र पांडेय को सिकन्दरपुर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा संजय सिंह को बलिया एसओजी का प्रभारी बनाया गया है। एसपी ने सिकंदरपुर थाने के चर्चित सिपाही का भी स्थानांतरण करते हुए एसओजी में तैनात किया है।