शराब तस्करों पर नकेल, कोरंटाडीह चौकी प्रभारी ने बिहार जा रहे शराब की खेप पकड़ा, एक गिरफ्तार
शराब तस्करों पर नकेल, कोरंटाडीह चौकी प्रभारी ने बिहार जा रहे शराब की खेप पकड़ा, एक गिरफ्तार
बलिया। जिले के प्रांतीय सीमा से शराब की तस्करी रोकने को लेकर अब कोरंटाडीह चौकी प्रभारी की कवायद रंग आने लगी है। लगातार दूसरे दिन रविवार को भी क्षेत्र में स्थित सरकारी शराब की दुकान से देसी शराब की 269 को बिहार ले जाते समय दबोच लिया। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कम्प मचा है।
बताया जाता है कि रविवार की सुबह दुलारपुर एकौनी स्थित सरकारी शराब की दुकान से ई-रिक्शा में सीट के नीचे देसी शराब को छिपाकर बक्सर ले जाया जा रहा। बघौना गांव के सामने पीपल के पेड़ के पास कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज अखिलेश सिंह सिपाहियों के साथ मौजूद थे। ई-रिक्शा आने पर चेकिंग किया गया तो सीट के नीचे से 269 पैकेट देसी शराब बरामद किया गया। मौके पर मौजूद सुनील यादव निवासी सोहनीपट्टी, टाउन थाना बक्सर को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने गए जहां संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने करिया यादव व मोनू यादव को इस मुकदमे में वांछित बनाया है। चौकी इंचार्ज द्वारा लगातार दूसरे दिन शराब बरामदगी से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।