बलिया में बदमाशों ने युवक से छीनी बुलेट, की फायरिंग
बलिया में बदमाशों ने युवक से छीनी बुलेट, की फायरिंग
सुखपुरा के मिड्ढा गांव की पुलिया के पास हुई घटना
कस्बा से जिम कर बुलेट से घर आ रहा था युवक
पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के मिड्ढ़ा गांव की पुलिया के पास शुक्रवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने जिम से घर लौट रहे एक युवक की बुलेट छीन फरार हो गए। युवक द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उसको मारा पीटा और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी किया। इस मामले में पुलिस ने युवक की माता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी अनीता सिंह रसड़ा ब्लॉक में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। एक साल पहले वह बेरुआरबारी ब्लॉक में तैनात थी। उन्हें ब्लॉक परिसर में ही सरकारी आवास आवंटित है। वह बेरुआरबारी ब्लॉक के आवास में अपने बेटा व बेटी के साथ रहती हैं। प्रतिदिन की भांति उनका पुत्र रुद्रप्रताप सिंह कस्बा से जिम करने के बाद शुक्रवार की रात बुलेट से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह मिड्ढ़ा पुलिया के पास पहुँचा की पहले से घात लगाकर बैठे नकाबपोश बदमाशों ने उसको रोकने के बाद घेर लिया तथा बुलेट को छीनने लगे। पीड़ित का आरोप है कि विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया तथा बुलेट लेकर फरार हो गये। युवक के मुताबिक, बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी किया। बदमाशों के जाने के बाद युवक ने घटना की जानकारी तत्काल डॉयल 112 को दी। इस मामले में युवक के माता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। इस बाबत सुखपुरा एसओ योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। फायरिंग की पुष्टि नहीं हो रही है।