बलिया में सड़क हादसे में युवक की मौत, अब आठ वर्षीय बालक बचा चिराग

0

0 पिता और दो छोटे भाइयों की दो वर्ष पहले हो चुकी है हत्या
बलिया। दुबहड़ थाना क्षेत्र के बुलापुर चट्टी के पास सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची दुबहर पुलिस एवं 112 नंबर ने घायल जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता व दो छोटे भाइयों की दो वर्ष पहले हत्या हो चुकी है। अब परिवार में एक आठ वर्षीय बालक ही चिराग बचा है।
हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव निवासी दिलीप सिंह 40 पुत्र स्व. उमाशंकर सिंह बाइक से बलिया से जा रहा था। जैसे ही वह बुलापुर ढाले के पास पहुंचा किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने 112 नंबर तथा दुबहर पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची दुबहड एवं 112 नंबर पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दे कि 30 मई 2022 को मृतक दिलीप सिंह के दो छोटे भाई संदीप सिंह व आंनद विक्रम सिंह तथा पिता उमाशंकर सिंह की हत्या कर उनके शव को सोनवानी स्थित कुएं में फेंक दिया गया था। घायल दिलीप सिंह पहले बाहर रहते थे। पिता तथा दो छोटे भाइयों की हत्या तथा पत्नी की स्वाभाविक मौत के बाद गांव पर रहकर पशुपालन तथा खेती-बारी का कार्य करते थे। उनके मौत के बाद उनके परिवार में केवल उनका आठ वर्षीय छोटा पुत्र रह गया है। मृतक की सड़क हादसे में हुई मौत को लेकर ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं।
0000
संदीप से था बदमाशों से पैसे का लेनदेन, राज खुलने की डर से की थी हत्या
बलिया। पैसे के लेन-देन को लेकर 30 मई 2022 को हल्दी थाना के सोनवानी गांव में उमाशंकर सिंह की हत्या कर शव मकान के रसोई घर में बदमाशों ने फेंक दिया था। जबकि उनके पुत्र संदीप सिंह व आंनद विक्रम सिंह की हत्या कर शव को गांव से करीब 200 मीटर दूर कुएं में फेंका था। घर से बाहर रहने के कारण केवल दिलीप सिंह ही बचा था। जिसकी सोमवार को दुबहड़ थाना क्षेत्र के बुलापुर ढाले के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। अब घर में चिराग के रूप में मृतक दिलीप का आठ वर्षीय पुत्र बचा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *