कमलेश हत्याकांड: प्रेमी के बाद आरोपी पत्नी भी गिरफ्तार
बलिया। दोकटी पुलिस ने थाना क्षेत्र के श्रीपतिपुर (धतूरी टोला) गांव में हुए कमलेश बिंद हत्याकांड मामले में मृतक की पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि दोकटी थाना क्षेत्र के श्रीपतिपुर (धतूरी टोला) गांव निवासी कमलेश बिंद की हत्या गुरुवार की रात में पीटकर की गई थी। पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए कमलेश की पत्नी व उसके प्रेमी को आरोपी बनाया था। प्रेमी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था। अब पत्नी को भी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी व उसका प्रेमी राजेश साहनी निवासी श्रीपतिपुर धतुरी टोला खेत में स्थित मड़हे में रंगरेलियां मना रहे थे। कमलेश को शंका हुई तो वह पत्नी को ढूढ़ते हुए खेत स्थित मड़हे में पहुंचा, जहां पत्नी व उसके प्रेमी राजेश को आपत्तिजनक हाल में पकड़ लिया। इसके बाद तीनों में हाथापाई हुई। फिर प्रेमी व उसकी प्रेमिका ने लाठी से पीटकर हत्या कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह खेत जा रहे ग्रामीणों को हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।